पटना : 14 जुलाई को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक साथ 51 जोड़ियों की शादी होगी. मां वैष्णो देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित होनेवाले सामूहिक शादी समारोह में 51 मंडप, 51 जयमाला व 51 घोड़ों पर 51 दूल्हों की बरात आकर्षण का केंद्र होगी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. मुंबई फेम सुनील सिन्हा द्वारा साईं झांकी पेश की जायेगी. आइबीएन -7 फेम रिचा अनिरुद्ध (जिंदगी लाइव की उद्घोषिका) लोगों को भ्रूणहत्या के दुष्प्रभाव व पुत्रियों के सामाजिक महत्व से अवगत करायेंगी.
51 दूल्हों की बरात गाजे-बाजे के साथ महाराणा प्रताप भवन से निकलेगी. वहीं, सुबह में मेहंदी की रस्म होगी. शाम छह बजे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जयमाला होगा. घर बैठे भी लोग सामूहिक शादी को देख सकें, इसके लिए टीवी चैनल से बातचीत चल रही है. अब तक 33 जोड़ों का अंतिम चयन हो चुका है.
* पांच बिहारी होंगे सम्मानित
समिति के सदस्य मुकेश हिसारिया ने बताया कि इस बार पांच बिहारियों को सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान वरिष्ठ फिल्म पत्रकार अजय ब्रह्मत्मज, श्रेया के मालिक सुजीत कुमार सिंह, गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह व जीटीवी फेम कलाकार अभिषेक राजा व उनकी गुरु किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार को मिलेगा. पांचवें नाम के लिए पाश्र्व गायक उदित नारायण व सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा से बातचीत चल रही है.