18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल के आते ही राजधानी ने पकड़ी रफ्तार

पटना: रोजाना लेटलतीफी के बाद एक दिन अचानक ट्रेन समय से पहले आ जाये, तो यात्रियों में इसकी चर्चा होनी आम बात है. इसी तरह का नजारा सोमवार को पटना जंकशन पर देखा गया, जब राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 27 मिनट पहले ही पटना जंकशन पर आ गयी. दरअसल बिहार के राज्यपाल केशरी […]

पटना: रोजाना लेटलतीफी के बाद एक दिन अचानक ट्रेन समय से पहले आ जाये, तो यात्रियों में इसकी चर्चा होनी आम बात है. इसी तरह का नजारा सोमवार को पटना जंकशन पर देखा गया, जब राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से 27 मिनट पहले ही पटना जंकशन पर आ गयी.

दरअसल बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी दिल्ली राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस (12310) से पटना जंकशन पहुंचे. राज्यपाल इलाहाबाद स्टेशन से इस ट्रेन में बैठे. खास बात तो यह है कि यह ट्रेन इलाहाबाद आने से पहले करीब 40 मिनट लेट चल रही थी. वहीं जैसे ही रेलवे को राज्यपाल के बारे में पता चला, तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया और ट्रेन का परिचालन दुरुस्त कर दिया गया. यही वजह है कि पिछले कई महीनों बाद ट्रेन 27 मिनट पहले जंकशन पहुंची है, जबकि इससे पहले सितंबर माह में राजधानी एक्सप्रेस 7 मिनट पहले आयी थी.

सिर्फ मुगलसराय में रुकी

वैसे तो राजधानी एक्सप्रेस इलाहाबाद स्टेशन के बाद सिर्फ मुगलसराय स्टेशन पर ही रुकती है, जबकि आये दिन इस ट्रेन को कभी बक्सर, तो कभी आरा स्टेशन पर रोक दिया जाता था. लेकिन, राज्यपाल के बैठने के बाद यह ट्रेन अपने नियम पर चली और सीधे पटना जंकशन पर ही रुकी. अन्य ट्रेन को रोक राजधानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था.

रेल एसपी से लेकर डीआरएम भी पहुंचे

पटना जंकशन पर राज्यपाल की आने की खबर सुनते ही रेल एससी पीएन मिश्र और दानापुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र कुमार गुप्ता भी पहुंच गये. पीएन मिश्र की निगरानी में कुल 150 जवानों की अतिरिक्त टीम लगायी गयी थी. जंकशन के चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गयी थी.

राजधानी को छोड़ अन्य ट्रेनें हुईं लेट

एक ओर जहां राजधानी एक्सप्रेस समय से पहले आयी, वहीं बाकी की ट्रेनों का हाल बेहाल रहा. दिल्ली से आनेवाली संपूर्ण क्रांति 45 मिनट, पटना-पुणो 1 घंटा 10 मिनट, पटना-कुर्ला चार घंटे, जन साधारण छह घंटे, पटना-बक्सर सवारी गाड़ी दो घंटे लेट पटना जंकशन पहुंची. जंकशन पर मौजूद यात्रियों से जब बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि अगर ट्रेन से कोई वीआइपी आता है, तो ट्रेन पहले ही पहुंच जाती है. लेकिन, आम यात्रियों का नजरअंदाज कर ट्रेन को आये दिन लेट कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें