गला दबा कर जान से मारने का प्रयास, प्राथमिकी मसौढ़ी . थाना के श्रीनगर निवासी रोहित रंजन को तीन युवकों ने रविवार की रात उस वक्त पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया और जान से मारने का प्रयास किया जब वह अपनी दुकान सह मार्केट बंद कर घर लौट रहा था. घटना का कारण पैसे को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है. इस संबंध में उसने बरनी रोड निवासी किरी यादव, कृष्णापुरी निवासी अशोक यादव व गंगाचक मलकाना निवासी पौधान यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के मुताबिक रोहित रंजन जहानाबाद रोड स्थित अपनी दुकान को बंद कर रविवार की देर रात पूर्वी पड़ाव स्थित एक वाइन शॉप पर शराब खरीदने गया. वहां पहले से ही बैठे आरोपितों ने बकाया पैसा को लेकर शराब देने से मना कर दिया. इसके बाद रोहित ने दूसरी दुकान से शराब ली. आरोप है कि इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और आरोपितों ने पहले उसे पिस्तौल की बट से मारा फिर जान मारने की नीयत से उसका गला दबाने लगे. चोर को पीट कर पुलिस को सौंपामसौढ़ी . थाना के श्रीनगर में किराये के मकान में रहनेवाले मो युनूस के घर में सोमवार की सुबह में बदमाश घुस आया और चोरी करने के लिए समान इकट्ठा करने लगा. आवाज होने पर दूसरे किरायेदार रोशन ने उसे नींद से जगाया और फिर उन्होंने शोर मचाया. यह देख बदमाश सामान छोड़ कर दरवाजे को तोड़ भागने का प्रयास किया. लेकिन शोर सुन मौके पर पहुंचे मुहल्लेवालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह चोटिल हो गया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि बदमाश मुन्ना कुमार दुल्हिन बाजार थाने के धरमचक गांव का रहनेवाला है.
BREAKING NEWS
मसौढ़ी की खबर सं / पेज 6
गला दबा कर जान से मारने का प्रयास, प्राथमिकी मसौढ़ी . थाना के श्रीनगर निवासी रोहित रंजन को तीन युवकों ने रविवार की रात उस वक्त पिस्तौल की बट से मार कर घायल कर दिया और जान से मारने का प्रयास किया जब वह अपनी दुकान सह मार्केट बंद कर घर लौट रहा था. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement