पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के संबंध में कानून में संशोधन लाने का निर्देश दिया ताकि चिटफंड कम्पनियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.
नीतीश की अध्यक्षता में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने कहा कि ऐसी कम्पनियां निवेशकों को काफी उंचे रिटर्न के लिए आकर्षित कर रही हैं इसलिए उनके संचालन पर प्रभावी रोक लगाने की जरुरत है.