पटना: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने पटना जंकशन सहित सभी स्टेशनों के हालत सुधारने की कवायद की जा रही है. ऐसे में अब पटना जंकशन पर 10 कैमरे और लगाये जायेंगे.
वहीं सफाई की मॉनीटरिंग की जायेगी. जोन की ओर से पटना जंकशन सहित पूरे स्टेशन पर इसके जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि यदि किसी स्थान पर गंदगी पायी गयी, तो जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पांच लोगों की टीम भी बनायी गयी है. यह टीम पटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल के सभी स्टॉलों का रेलवे अधिकारी लगातार निरीक्षण करेंगे. सभी स्टॉल संचालकों को अपने स्टॉल के पास नियमित रूप से डस्टबीन रखना जरूरी होगा. ऐसा नहीं करनेवाले स्टॉल संचालकों से जुर्माने के रूप में तीन हजार रुपये वसूले जायेंगे. इतना ही नहीं, टिकट विंडो, रिजर्वेशन कार्यालय ओर अन्य सभी कक्षों पर भी समय-समय पर निरीक्षण होगा.
क्या हैं निर्देश
पटना जंकशन व टर्मिनल पर यात्रियों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जाये
सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखें
यदि कोई स्टेशन पर गंदगी फैलाता पाया गया, तो पहले समझाएं, फिर दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया अपनायी जाये
पेपरलेस काम करने की कोशिश करें और कागजों को इधर-उधर नहीं फेंकें
गंदगीवाले स्थान की फोटोग्राफी होगी और जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई होगी.