नयी दिल्ली : आगरा में कथित धर्मांतरण के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि अगर सभी दल सहमत हों, तो धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए वह कानून भी ला सकती है.संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अगर विपक्ष चर्चा करना चाहता है, तो हम धर्मांतरण और पुन: धर्म परिवर्तन सभी पर सदन में विस्तृत चर्चा को तैयार हैं. अगर सभी दल समर्थन करें, तो धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून भी ला सकते हैं, क्योंकि यह महात्मा गांधी की इच्छा भी थी.धर्मांतरण या पुन: धर्म परिवर्तन दोनों स्थितियों में अक्सर ऐसे आरोप लगते हैं कि लोगों को लुभाया गया है. इस विषय पर संसद में बारीकी से चर्चा हो और एक निष्कर्ष पर पहुंचा जाये. केंद्र और सभी राज्य धर्मांतरण और पुन: धर्म परिवर्तन के विषय से निबटंे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उनके लिए यह उपयुक्त नहीं है कि प्रतिदिन किसी विषय पर सरकार पर निशाना साधने के लिए ‘राजनीतिक हंगामा’ किया जाये. अगर आप वास्तव में गंभीर है, तब नोटिस दें और स्पीकर की अनुमति से चर्चा करें. अगर सदन सहमत होता है, तो सरकार को धर्मांतरण निरोधक विधेयक लाने में कोई समस्या नहीं है.
सहमती बने, तो धर्मांतरण पर प्रतिबंध संबंधी कानून भी ला सकते हैं :नायडू
नयी दिल्ली : आगरा में कथित धर्मांतरण के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि अगर सभी दल सहमत हों, तो धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने के लिए वह कानून भी ला सकती है.संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अगर विपक्ष चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement