पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस टीम केबिन बने रेस्टोरेंटों पर निगरानी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान ही रेस्टोरेंट के कर्मचारी योगेंद्र प्रसाद महतो ने खाजेकलां थाना के दारोगा पर मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है.
वेटर को उपचार के लिए एनएमसीएच में भरती कराया गया है. इधर , थानाध्यक्ष प्रेम सागर ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि छापेमारी अभियान को बाधित करने के लिए इस तरह के बयान दिये जा रहे हैं.
छापेमारी को लेकर रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गयी थी. बताते चलें कि दो माह पूर्व भी पुलिस ने गायघाट, खाजेकलां व चौक थाना क्षेत्र में संचालित रेस्टारेंट में छापेमारी की थी. इधर, संचालकों का कहना है कि पुलिस टीम छापेमारी के बहाने दोहन कर रही है.इससे उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है.