17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा के पीडि़त छात्र नेता ने गये मानवाधिकार आयोग#

पटना. आरा में छात्र समागम के नेताओं की पिटाई मामले में सोमवार को पीडि़त छात्र नेता वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष कुमूद पटेल व जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह बजरंगी राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विलाल नजकी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. आयोग के अध्यक्ष के सामने पीडि़त छात्र नेताओं ने विस्तार से […]

पटना. आरा में छात्र समागम के नेताओं की पिटाई मामले में सोमवार को पीडि़त छात्र नेता वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष कुमूद पटेल व जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह बजरंगी राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विलाल नजकी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. आयोग के अध्यक्ष के सामने पीडि़त छात्र नेताओं ने विस्तार से अपनी आपबीती बतायी व शीघ्र न्याय की मांग की. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस विलाल नजकी ने छात्र नेताओं को शीघ्र उचित कारवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में संज्ञान लिया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक से घटना की रिपोर्ट मांगी है. छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संगठन अपनी लड़ाई लड़ता रहेगा. छात्र नेताओं की पिटाई में लिप्त सभी पुलिस पदाधिकारीयों को कठोर दंड दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. मौके पर संगठन के प्रदेश महासचिव सह बौद्घिक प्रमुख अमरजीत यादव, श्याम पटेल, जोहा सिद्दीकी, राधे श्याम, कृष्णा पटेल, बैजु कुमार, अविनाश राय, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, दीपक तिजोरी, रिक्की कुमार, रितेश आदि छात्र नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें