सांप के डसने के बाद पांच घंटे तक झाड़ फूंक की थी तांत्रिक नेमौत होने के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़ तांत्रिक फरार गोपालगंज. भोरे थाना क्षेत्र के भरपुरवां गांव में तांत्रिक ने झाड़- फूंक कर 25 वर्षीय किसान की जान ले ली. पांच घंटे तक झाड़-फूंक करने के बाद किसान की मौत हो गयी. मौत होने के बाद तांत्रिक किसान को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. अस्पताल के चिकित्सक ने मौत की जैसी ही पुष्टि की, तांत्रिक शव को छोड़ कर फरार हो गया. मृतक किसान भोरपुरवां गांव के निवासी मकेर राम का पुत्र सविंद्र राम बताया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह सविंद्र अपने पुराने मकान को तोड़वा रहे थे, तभी मकान से विशालकाय सांप निकला. सांप ने किसान को मौके पर ही डस लिया. सर्पदंश से पीडि़त किसान अचेत हो गये. आसपास के लोगों ने अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी, तभी मठिया गांव का तांत्रिक वहां आ पहुंचा. अपने मठ पर किसान का इलाज करने के लिए लेकर गया, जहां करीब पांच घंटे तक झाड़-फूंक की गयी. घंटों प्रयास के बाद होश में नहीं आने पर सदर अस्पताल लेकर पहुंच गया. अस्पताल में चिकित्सक ने किसान को मौत होने की पुष्टि कर दी. घटना के बाद काफी देर तक शव इमरजेंसी कक्ष में पड़ा रहा. परिजन तांत्रिक को खोजने में लग गये. समाचार लिखे जाने तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
भोरे में तांत्रिक ने ली किसान की जान
सांप के डसने के बाद पांच घंटे तक झाड़ फूंक की थी तांत्रिक नेमौत होने के बाद सदर अस्पताल में शव छोड़ तांत्रिक फरार गोपालगंज. भोरे थाना क्षेत्र के भरपुरवां गांव में तांत्रिक ने झाड़- फूंक कर 25 वर्षीय किसान की जान ले ली. पांच घंटे तक झाड़-फूंक करने के बाद किसान की मौत हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement