17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल सीमा पर 11 पाक नागरिक हिरासत में लिये गये

महाराजगंज : उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर बीती रात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नेपाल से बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर रहे 11 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है. सोनौली में तैनात एसएसबी के सेनानायक बीके बनखोटी ने बताया कि कल सीमा पर हिरासत में लिये […]

महाराजगंज : उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर बीती रात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने नेपाल से बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर रहे 11 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है.

सोनौली में तैनात एसएसबी के सेनानायक बीके बनखोटी ने बताया कि कल सीमा पर हिरासत में लिये गये 11 पाकिस्तानियों ने पांच पुरुष चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. इन सभी को आज दिल्ली स्थित जम्मू कश्मीर प्रकोष्ठ के लिए रवाना किया.

बनखोटी ने हिरासत में लिए गये पाकिस्तानियों के हवाले से बताया कि वे सब वर्ष 1989 से 2000 के बीच जम्मू कश्मीर छोडकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद कस्बे में जाकर बस गये थे. वे जम्मू कश्मीर सरकार की पुनर्वास नीति (2010) का फायदा उठाकर पुन: उस सूबे में बसने के लिए वहां से काठमांडू के रास्ते भारत आ रहे थे.

उन्होंने बताया कि सीमा पार करके प्रदेश में आ रहे पाकिस्तानियों के पास वैध दस्तोवेज नहीं थे. इसलिए कल रात उन्हें हिरासत में ले लिया गया और आज एसएसबी की सुरक्षा में दिल्ली रवाना कर दिया गया, जहां उन्हे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की अभिरक्षा में दे दिया जायेगा.

यह बताते हुए कि उक्त पाकिस्तानियों में से एक दो लोग आतंकी गतिविधियों में भी शामिल रहे होने की बात स्वीकार की है, बनखोटी ने बताया कि नई समर्पण नीति के तहत वर्ष 1989 से 2000 के बीच जम्मू कश्मीर से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर चले गये लोगों को देश में सुरक्षित वापसी सुविधा दिये जाने की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें