पटना: पटना जंकशन पर उस समय बड़ा खुलासा हुआ, जब एक गार्ड के बॉक्स से खंजर, चाकू, शराब की बोतल और गैस स्टोव मिला. इससे कुछ देर के लिए रेलवे अधिकारी भी चकित रह गये और मामले की तह में जाने की कोशिश में लग गये. दरअसल पटना जंकशन पर आरपीएफ की ओर से वेंडरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया.
आरपीएफ व वाणिज्य विभाग की संगठित टीम की मदद से बनायी गयी टीम जैसे ही प्लेटफॉर्म पर वेंडरों को पकड़ने के लिए पहुंची, वे सब भागने लगे. इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर चार पर दो वेंडरों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वे अपने खान-पान का सामान गार्ड के बॉक्स में रखते हैं.
आरपीएफ की टीम ने जैसे ही गार्ड के बॉक्स का ताला तोड़ा, तो पता चला कि उसके अंदर चाकू, गैस आदि सामान रखे हुए हैं.