डीएम ने दिया सिविल सर्जन को निर्देश संवाददाता, पटनाअब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इसके साथ ही अन्य कईर् निर्र्णय लिये गये. समीक्षा के क्रम में पता चला कि राजेंद्र नगर हॉस्पिटल, पीएचसी संपतचक, पंडारक, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी, घोसवरी, दुल्हिन बाजार, दानापुर, बिक्रम, बेलछी और बाढ़ में टेक्नीशियन के अभाव में पैथोलॉजी जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही है. डीएम ने निर्देश दिया कि टेक्नीशियन को प्रतिनियुक्त कर सभी पीएचसी में सुविधा शुरू की जाये. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी पीएचसी में सात दिनों के अंदर सेमी ऑटो एनालाइजर लगा दिया जायेगा, ताकि पैथोलॉजिकल जांच बेहतर तरीके से हो सके. अनुमंडलीय अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड : डीएम ने सिविल सर्जन को सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मशीन लगाने के लिए संबंधित एजेंसी को आदेश दे दिया गया है. समीक्षा में यह पता चला कि कईर् महीनों से एएनएम और मोबलाइजर्स को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. डीएम ने इस पर सिविल सर्जन को 15 दिनों के अंदर अद्यतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा. इसके साथ ही डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अपने अधीन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निरीक्षण प्रतिरक्षण दिवस के दिन निश्चित तौर पर करने के लिए कहा. मौके पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सभी पीएचसी में मिलेगी पैथोलॉजी जांच की सुविधा-सं
डीएम ने दिया सिविल सर्जन को निर्देश संवाददाता, पटनाअब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पैैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. डीएम अभय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को यह निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इसके साथ ही अन्य कईर् निर्र्णय लिये गये. समीक्षा के क्रम में पता चला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement