पटना : योग गुरु बाबा रामदेव ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आज कहा कि नीतीश कुमार को इससे प्रसन्न होना चाहिए कि कि कोई अति पिछडा वर्ग का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होने से पूर्व आज पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि नीतीश ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्हें कथित रुप से रैम्बो बताया तो इस पर रामदेव ने कहा कि वर्तमान भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने के लिये जो प्रतिबद्ध हो, ऐसे व्यक्ति के रुप में नरेन्द्र मोदी ने अपनी एक पहचान और प्रतिष्ठा बनायी है.
उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अतिपिछडे वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार को इससे प्रसन्न होना चाहिये कि कोई इस वर्ग का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. रामदेव ने नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने योग्य बताते हुए कहा कि इसमें द्वेष नहीं होना चाहिये. बाबा रामदेव ने कहा कि दोनों वर्ग के लोगों को इससे मुक्त होकर इस देश का भला करने के बारे में सोचना चाहिये. उन्होंने कहा कि पहले तो मोदी को लेकर अधिनायकवादी और सामंती सोच वाले परेशान थे पर अब पिछडा और अति पिछडा वर्ग के लोग परेशान हैं. उनको लगता है कि हमारी नेतागिरी खतरे में पड जायेगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव में प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगे, रामदेव ने कहा कि वह पहले से ही खुले मैदान में हैं.
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार कर करते हुए कहा कि जिनकी नीयत नीतियां और नेतृत्व राष्ट्रहित में नहीं है उनको देश के उपर राज्य करने का अधिकार नहीं. रामदेव ने विदेशों में जमा कालाधन के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए उसपर जल, जंगल और जमीन को नीलाम कर देने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में लोग कांग्रेस को वोट क्यों दें.