– एजेंसी में जाना जरूरी नहीं, गैस कंपनियों ने दिया निर्देश- फॉर्म-दो के साथ आधार कार्ड की देनी होगी फोटो कॉपीसंवाददाता, पटना गैस सब्सिडी के काम के लिए अब आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी भी नहीं जाना होगा. गैस कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए संबंधित एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. जिन गैस उपभोक्ताओं को फॉर्म-दो भर कर एजेंसी में देना है, वे अपने वेंडर को फॉर्म टू और आधार कार्ड की फोटो कॉपी दे सकेंगे. इसके साथ ब्लू बुक के पहले पेज की फोटो कॉपी या हाल के कैश मेमो की फोटो कॉपी भी देना जरूरी है. फॉर्म-दो में 17 डिजिट का एलपीजी आइडी भी अवश्य भरना है. इससे संबंधित जानकारी ग्राहकों को मैसेज के माध्यम से पहले ही दी गयी है. अगर किसी ग्राहकों को यह मैसेज नहीं मिला है, तो अपने कैश मेमो पर अंकित 17 डिजिट का एलपीजी आइडी से इसे भर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित गैस कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से भी यह आइडी प्राप्त कर सकते हैं. … तो देना होगा आवासीय पता का प्रूफ आधार कार्ड में अंकित आवासीय पता से अगर आप अलग पते पर रहते हैं, तो इसके साथ गैस उपभोक्ताओं को आवासीय पता के लिए अलग से प्रूफ देना होगा. कोटग्राहकों को अधिक परेशानी न हो, इसके लिए वेंडर के माध्यम से भी फॉर्म जमा लिया जा रहा है. यह जानकारी लोगों को मैसेज के माध्यम से भी दी जा रही है.अरुण प्रसाद, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन
BREAKING NEWS
वेंडर को दीजिए गैस सब्सिडी का फॉर्म-सं
– एजेंसी में जाना जरूरी नहीं, गैस कंपनियों ने दिया निर्देश- फॉर्म-दो के साथ आधार कार्ड की देनी होगी फोटो कॉपीसंवाददाता, पटना गैस सब्सिडी के काम के लिए अब आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको अपनी गैस एजेंसी भी नहीं जाना होगा. गैस कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement