दिल्ली में हड़ताल की वजह से एनइएफटी व आरटीजीएस रहेगा ठपपटना. शुक्रवार को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन लोगों की परेशानी खत्म नहीं होनेवाली है. शुक्रवार को महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बैंक हड़ताल है. एनइएफटी व आरटीजीएस के लिए आरबीआइ का सर्वर मुंबई में है. इस कारण बिहार समेत पूरे देश में एनइएफटी व आरटीजीएस का काम ठप रहेगा. एनइएफटी व आरटीजीएस के लिए बैंक शाखा प्रोसेस तो करेंगे, लेकिन जहां पैसा पहुंचना है, वहां अगले दिन शनिवार को ही पहुंच पायेगा. इससे पहले पैसा पहुंचना संभव नहीं है. चेक क्लीयरेंस बाधित बुधवार को दिल्ली, गुरुवार को बिहार-झारखंड व शुक्रवार को मुंबई में हड़ताल की वजह से चेक की क्लीयरेंस मुश्किल हो गया है. सिर्फ पटना में बुधवार व गुरुवार का 220 करोड़ का चेक रुका हुआ है. अब शुक्रवार को बैंक खुलने के बाद शाम तक पटना, रांची व जमशेदपुर के चेक दिल्ली स्थित सीटीएस ग्रिड सेंटर में भेजे जायेंगे. शुक्रवार को भी पटना से लगभग 20,000 चेक क्लीयरेंस के लिए आयेंगे. इस कारण दबाव और बढ़ जायेगा. शनिवार को हाफ टाइम के लिए ही बैंक खुलेंगे. रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. इस कारण अब सोमवार से ही बैंकिंग काम सामान्य हो पायेगा.
BREAKING NEWS
आज भी रहेगी परेशानी-सं
दिल्ली में हड़ताल की वजह से एनइएफटी व आरटीजीएस रहेगा ठपपटना. शुक्रवार को बैंक तो खुलेंगे, लेकिन लोगों की परेशानी खत्म नहीं होनेवाली है. शुक्रवार को महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बैंक हड़ताल है. एनइएफटी व आरटीजीएस के लिए आरबीआइ का सर्वर मुंबई में है. इस कारण बिहार समेत पूरे देश में एनइएफटी व आरटीजीएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement