21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा सेतु की मरम्मत में लापरवाही बरत रही केंद्र सरकार : ललन सिंह

संवाददाता,पटना.गंगा पुल के मरम्मत के मामले में लापरवाही को लेकर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह बुधवार को केंद्र पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लापरवाही बरतने के साथ बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. एनएचएआइ से गंगा सेतु के निर्माण कराये जाने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के […]

संवाददाता,पटना.गंगा पुल के मरम्मत के मामले में लापरवाही को लेकर पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह बुधवार को केंद्र पर खूब बरसे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लापरवाही बरतने के साथ बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है. एनएचएआइ से गंगा सेतु के निर्माण कराये जाने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के ढाई माह बीतने के बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. गांधी सेतु बिहार सरकार का नहीं है. हाजीपुर से पटना तक सड़क को एनएचएआइ ने ग्रहण किया है. ऐसी स्थिति में केंद्र का दायित्व बनता है कि सेतु का निर्माण करायें. पत्रकारों से बातचीत में पथ निर्माण मंत्री ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि सेतु की स्थिति के बारे में 30 जुलाई को वह खुद सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री से मिल कर अवगत कराया था. इसके बाद ही मंत्री ने एनएचएआइ से निर्णय कराने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केवल गंगा सेतु को लेकर लापरवाही बरत रही है, जबकि कच्ची दरगाह से विदुपुर पुल तक पुल निर्माण व गांधी सेतु का रिहैविलेटेशन का कार्य बिहार राज्य पथ विकास निगम के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित था. केंद्र से एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ा. मंत्रालय के उक्त निर्णय के बाद एनएचएआइ ने टेंडर रद्द कर दिया. मंत्री ने कहा कि गांधी सेतु की स्थिति पर जापान की संस्था जायका फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रही है. दिसंबर के अंत तक संस्था द्वारा शॉर्ट व लौंग टर्म का रिपोर्ट देगी. इसके बाद बिहार सरकार भी उस रिपोर्ट के आधार पर कुछ निर्णय लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें