— मुलायम के साथ आज होगी बैठक– नीतीश पहुंचे दिल्ली,लालू-शरद भी होंगे बैठक में संवाददाता,पटनासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर गुरुवार को पुराने जनता दल परिवार के नेताओं का जुटान होगा. माना जा रहा है कि दोपहर बाद आयोजित बैठक में नीतीश कुमार,लालू प्रसाद और शरद यादव की मौजूदगी में नयी पार्टी के नाम की घोषणा की जायेगी. सूत्रों के मुताबिक नये दल का नाम समाजवादी जनता दल हो सकता है. बैठक में भाग लेने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुलायम के आवास पर होने वाली बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद,जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव,पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा,कमल मुरारका व आम प्रकाश चौटाला के भी शामिल होने की खबर है. भाजपा से मुकाबले के लिए समाजवादी पृष्ठभूमि वाले नेताओं की पहली बैठक भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर एक माह पहले हुई थी. जनता दल परिवार की एकजुटता को लेकर हो रही पहल यदि सफल हुई, तो बिहार में जदयू और राजद मिल कर एक दल हो जायेंगे. अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव निर्धारित है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि गुरुवार की बैठक में सभी नेताओं के बीच एक पार्टी बनाना मुख्य एजेंडा होगा. 1990 के दशक में मुलायम सिंह यादव,एचडी देवगौड़ा,नीतीश कुमार,लालू प्रसाद और शरद यादव जनता दल परिवार के हिस्सा रहे थे. बाद में सभी नेता धीरे-धीरे अलग होते गये.
BREAKING NEWS
समाजवादी जनता दल के नाम से हो सकती है नयी पार्टी
— मुलायम के साथ आज होगी बैठक– नीतीश पहुंचे दिल्ली,लालू-शरद भी होंगे बैठक में संवाददाता,पटनासमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के दिल्ली आवास पर गुरुवार को पुराने जनता दल परिवार के नेताओं का जुटान होगा. माना जा रहा है कि दोपहर बाद आयोजित बैठक में नीतीश कुमार,लालू प्रसाद और शरद यादव की मौजूदगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement