21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक खलासी की स्थिति गंभीर, चालक ने दिया आवेदन,सं

प्रभात फॉलोअप — सरिस्ताबाद के पास लोगों की पिटाई से घायल था ट्रक चालक संवाददाता,पटना सोमवार की रात सरिस्ताबाद के पास स्थानीय लोगों की पिटाई से घायल ट्रक खलासी की हालत पीएमसीएच में गंभीर है. उसे अभी तक होश नहीं आया है. शरीर पर बाहरी चोट के अलावा अंदरूनी चोट भी है. मंगलवार को बयान […]

प्रभात फॉलोअप — सरिस्ताबाद के पास लोगों की पिटाई से घायल था ट्रक चालक संवाददाता,पटना सोमवार की रात सरिस्ताबाद के पास स्थानीय लोगों की पिटाई से घायल ट्रक खलासी की हालत पीएमसीएच में गंभीर है. उसे अभी तक होश नहीं आया है. शरीर पर बाहरी चोट के अलावा अंदरूनी चोट भी है. मंगलवार को बयान लेने के लिए गर्दनीबाग पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बयान नहीं हो सका. वहीं उसका सगा भाई ट्रक चालक पुलिस के सामने उपस्थित हुआ है. उसने ट्रक फूंके जाने और बुरी तरह पिटाई करने के संबंध में आवेदन दिया है. हाजीपुर के विदूपुर के कन्हाई शाह और उसके भाई ने छह चक्कों की ट्रक खरीदी थी. दोनों ट्रक पर चालक व खलासी का काम करते हैं. ट्रक पर बालू लोड कर उसे बेचने का काम करते थे. सोमवार को भी दोनों भाई ट्रक लेकर जा रहे थे कि बेऊर मोड़ के पास बाइक सवार पारा मेडिकल छात्र कुमार गौरव को टक्कर लग गयी. इससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और मेडिकल छात्र को चोट आयी. इस पर दोनों ट्रक लेकर भागने लगे. सूचना पर कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया और सरिस्ताबाद के पास ट्रक को स्थानीय लोगों के साथ मिल कर फूंक दिया. ट्रक के खलासी कन्हाई शाह और भाई व ट्रक चालक को पीटा गया. इस दौरान ट्रक चालक किसी तरह से मौके से भाग निकला, लेकिन खलासी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगांे ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया है. वहीं ट्रक चालक ने थाने में उपस्थित होकर आवेदन दिया है. उसने ट्रक फूंकने और पिटाई के आराोप में एफआइआर दर्ज करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें