पटना: प्रभात खबर व प्रज्ञा इंजीकॉन एंड प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रविवार को मजार गली के शेखपुरा नारायण अपार्टमेंट में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर में लगभग 250 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी.
शिविर का उद्घाटन अपार्टमेंट के सचिव मनोज कुमार ने किया. शिविर में आये लोगों का इलाज डॉ श्यामबाबू प्रसाद (मूत्र रोग ) ने बताया कि लोगों में मूत्र संबंधी बीमारी को लेकर अभी भी कई तरह की भ्रांतिया हैं.
बीमारी बढ़ने के बाद लोग डॉक्टर के पास इलाज के लिए आते हैं, जो कभी-कभी खतरनाक साबित होता है. डॉ अवध किशोर प्रसाद (हड्डी रोग) ने कहा कि गलत खान-पान ने कम उम्र में ही लोगों को जोड़ व घुटने के दर्द का शिकार बना दिया है. आज लोग देर रात तक काम करते हैं और देर से उठते हैं. खाने को लेकर भी कोई नियम नहीं हैं, जिसका असर उनकी हड्डियों पर पड़ता हैं. डॉ गरिमा (डेंटल) ने कहा कि दांत को सुबह खाने के पहले व रात में खाने के बाद साफ करना चाहिए. लेकिन, लोगों में दांत को साफ रखने को लेकर जागरूकता नहीं हैं. आज अधिकांश लोग पायरिया के शिकार हो गये हैं. शिविर में मधुमेह व बीपी की मुफ्त जांच की गयी.
मरीजों से बात
जोड़ के दर्द से परेशान रहता हूं. काफी इलाज कराने के बाद भी परेशानी ठीक नहीं हुई है. शिविर के माध्यम से डॉक्टर साहब के बारे में जाना. इसलिए इलाज के लिए आया हूं. कैंप में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है. सभी डॉक्टरों को ऐसा कैंप लगाना चाहिए.
प्रदीप तिवारी
पेशाब करने में दर्द रहता है. बहुत दिन से डॉक्टर से दिखाने के लिए मन सोचा था. कैंप में आराम से इलाज हो गया. दवा व जांच भी मुफ्त में की गयी है.
जगत प्रसाद
कैंप के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का भी इलाज आराम से हो जाता है. बहुत से मरीज इलाज व जांच पैसा के कारण नहीं पाते हैं, लेकिन शिविर में सब कुछ आराम से हो गया.
एसके सिन्हा