23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद कि भाजपा के विरुद्ध महागठबंधन सफल होगा :शरद यादव

कानपुर. जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विरोधी महा गंठबंधन बनाने का प्रयास सफल होगा और वह मिलजुलकर आगामी चुनाव लड़ेगा. राजद नेता लालू प्रसाद और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नये रिश्तों पर सीधा कुछ कहने से बचते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी दलों को मिलाकर […]

कानपुर. जदयू नेता शरद यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भाजपा विरोधी महा गंठबंधन बनाने का प्रयास सफल होगा और वह मिलजुलकर आगामी चुनाव लड़ेगा. राजद नेता लालू प्रसाद और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नये रिश्तों पर सीधा कुछ कहने से बचते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी दलों को मिलाकर एक महागंठबंधन बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हंै और सभी राजनीतिक दलों से मिल रहे हैं. पहले हमारा गंठबंधन कांग्रेस के खिलाफ था और अब भाजपा के नेतृत्व वाले राजग सरकार के खिलाफ है. उम्मीद है कि यह मंहागठबंधन मिलजुल कर चुनाव लड़ेगा. नरेन्द्र मोदी सरकार पर चुटकी लेते हुए यादव ने कहा कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने के बारे मेंे चुनाव में बड़े बड़े वायदे किये गये थे, लेकिन काला धन अब तक वापस नहीं आया है. लोगों ने जनधन योजना के तहत अपने खाते बैंकांे में खुलवा लिये हैं और अब इंतजार कर रहे हैं कि आखिर उनके खातों में 15-15 लाख रुपया कब आयेगा. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनकी पार्टी ने बिहार की सबसे पिछड़ी जाति मुसहर के एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद पर सम्मानित किया है. इस जाति के लोग हर क्षेत्र में भारी अभाव का जीवन जी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें