18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुमेह की रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान

छपरा. लायंस क्लब, छपरा द्वारा मधुमेह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के अंतर्गत जागरूकता से संबंधित हैंड बिल का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया. डॉ उदय कुमार पाठक ने इस अवसर पर 70 रोगियों की जांच कर खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष सुझाव दिया. इस मौके पर नवीन […]

छपरा. लायंस क्लब, छपरा द्वारा मधुमेह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के अंतर्गत जागरूकता से संबंधित हैंड बिल का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया. डॉ उदय कुमार पाठक ने इस अवसर पर 70 रोगियों की जांच कर खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष सुझाव दिया. इस मौके पर नवीन कुमार, मनोज कुमार वर्मा संकल्प, डॉ यूके पाठक, वीरेंद्र नाथ गुप्ता, आशुतोष शर्मा, प्रह्लाद सोनी, आदित्य गुप्ता, दिलीप कुमार, गणेश पाठक, राजू कुमार, कृष्णा प्रसाद, विक्की आनंद, एसजेडए रिजवी आदि उपस्थित थे. गंगा को पवित्र बनाने का आह्वान छपरा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बिहार वासियों से गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान किया है. श्री पांडेय गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को वह संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता व पवित्रता से ही सुख-शांति की प्राप्ति संभव है. श्री पांडेय ने कहा कि गंगा नदी में शुद्ध धारा के प्रवाह के लिए आम लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है. इस दायित्व का निर्वहन प्रकोष्ठ करे. बैठक में 15 दिसंबर तक गंगा तट से जुड़े सभी जिला, मंडल एवं प्रमुख गांवों में समितियों का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वेश कुमार, नरेंद्र तिवारी, राजकिशोर तिवारी, डॉ कुमार अभिषेक, आलोक चंद्र, मलयम कुमार मंगलम, विजेंद्र कुमार राय, चंद्रमणि सिंह, राजकिशोर झा, माधव सिंह, संजीव कुमार मुन्ना, श्रवण कुमार ब्रह्मचारी, मनोज कुमार, अखिलेश कुंवर आदि विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें