पटना : सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर बहाल नर्सो की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही और दोपहर में देवेंद्र गुट व गोप गुट ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए छह से कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है. वहीं बुधवार को जिन तीन नर्सो की तबीयत खराब हो गयी थी, उनकी हालत में सुधार है और तीनों का अस्पताल से नाम कट गया है.
ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि बीमार नर्सो की हालत ठीक हैं और दो गुटों ने हड़ताल का समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि चार व पांच नवंबर को अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे और छह को कार्य बहिष्कार होगा. देर शाम प्राचार्य से वार्ता हुई थी, जो असफल रही.
फिलहाल हड़ताल जारी रहेगी और जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है, उस वक्त तक हमलोग इसी तरह से धरना पर बैठे रहेंगे.