लाइफ रिपोर्टर @ पटना- 13 स्टूडेंट्स का ग्रुप गया इंडस्ट्रीयल विजिट पर- तीन दिन के विजिट की तैयार करते हैं स्टडी रिपोर्टनिफ्ट पटना सेंटर के 13 स्टूडेंट्स का ग्रुप इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस ग्रुप में फैशन मैनेजमेंट स्टडीज के स्टूडेंट्स शामिल है. ये ग्रुप कपड़ों के निर्यात और रिटेल दोनों की स्टडी करेगा. अपनी विजिट के दौरान स्टूडेंट्स धागों के बनने की प्रक्रिया, कपड़ों की डिजाइनिंग और सिलाई के साथ धुलने की प्रक्रिया, फिनिशिंग, प्रेस करने और पैकिंग की विस्तृत स्टडी करेंगे.करेंगे बड़े ब्रांड्स की स्टडीनिफ्ट पटना सेंटर के फैशन मैनेजमेंट स्टडीज के एचओडी प्रोफेसर टोनी शर्मा ने बताया कि अपने स्टडी टूर में यह ग्रुप दिल्ली के साकेत स्थित ‘सेलेक्ट सिटी वॉक’ स्थित बड़े ब्रांड स्टोर जैसे मैंगो, जारा, गेस, फोस्सिल, रिपकर्ल, सत्यापॉल, प्रोमोड, मार्क्स एंड स्पेंसर की स्टडी करेगा. साथ ही ये इन स्टोर्स के स्टाफ से रिटेल बिजनेस की जानकारी भी लेंगे. इस ग्रुप में इफत अनवर, पूजा सिंह, आशिता रोहतगी, प्रिंस राज, रेखा, शुभम, सुजाता शिवम, पल्लवी, दामिनी तिलारा, आरुषि, श्रृतिका भट्ट, हर्षा और नाज शामिल हैं.- स्टूडेंट्स का ग्रुप हर साल ऐेसे स्टडी टूर पर जाता है. इसका उद्देश्य इंडस्ट्री की बारिकियों के साथ कपड़ों के बनने की पूरी जानकारी देनी होती है. इससे स्टूडेंट्स को स्टडी, जॉब में काफी मदद मिलती है.- विकास कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सह रीजनल इंडस्ट्री कोआर्डिनेटर, निफ्ट पटना
BREAKING NEWS
इंडस्ट्रीयल विजिट पर गये निफ्ट के स्टूडेंट्स
लाइफ रिपोर्टर @ पटना- 13 स्टूडेंट्स का ग्रुप गया इंडस्ट्रीयल विजिट पर- तीन दिन के विजिट की तैयार करते हैं स्टडी रिपोर्टनिफ्ट पटना सेंटर के 13 स्टूडेंट्स का ग्रुप इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुआ. इस ग्रुप में फैशन मैनेजमेंट स्टडीज के स्टूडेंट्स शामिल है. ये ग्रुप कपड़ों के निर्यात और रिटेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement