पटना: डेढ़ से दो लाख रुपये देकर सिपाही बनने की फिराक में लगे 47 और मुन्नाभाइयों को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ लिया. कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही सिपाही बहाली की शारीरिक परीक्षा के दौरान जब इन आरोपितों के सर्टिफिकेट की जांच की गयी, तो वे फर्जी निकले.
पकड़े गये अधिकतर आरोपित हैं तो अंगूठा छाप, लेकिन उनके पास से मैट्रिक का सर्टिफिकेट मिला. सभी लिखित परीक्षा में अपनी जगह दूसरे परीक्षार्थी को बैठाये थे. लिखित परीक्षा में ये फर्जीवाड़ा करने में कामयाब रहे, लेकिन शारीरिक परीक्षा में इनकी चालाकी पकड़ी गयी.
नौ अप्रैल से चल रही जांच परीक्षा में अब तक ढाई सौ से अधिक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. अधिकतर के पास से जाली प्रमाणपत्र मिला. कइयों की उम्र तो 50 साल हो गयी है, लेकिन प्रमाणपत्र में उनकी उम्र सिर्फ 25 से 30 वर्ष थी.