25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता अपने को लोकसेवक समझें: न्यायमूर्ति ए.के.त्रिपाठी

संवाददाता,पटना.अधिवक्ता परिषद की ओर से बीआइए सभागार में संविधान दिवस समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने किया. ‘न्याय प्रदायी प्रणाली का सशक्तीकरण ‘ विषय पर संगोष्ठी में न्यायाधीश ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक संस्था अपने संविधान की अवधारणा है. इसके द्वारा लोगों के मौलिक,नागरिक व सामाजिक अधिकारों की […]

संवाददाता,पटना.अधिवक्ता परिषद की ओर से बीआइए सभागार में संविधान दिवस समारोह मनाया गया. समारोह का उद्घाटन न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने किया. ‘न्याय प्रदायी प्रणाली का सशक्तीकरण ‘ विषय पर संगोष्ठी में न्यायाधीश ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष न्यायिक संस्था अपने संविधान की अवधारणा है. इसके द्वारा लोगों के मौलिक,नागरिक व सामाजिक अधिकारों की सुरक्षा संभव है. उन्होंने कहा कि न्याय प्रदान में होनेवाला विलंब सबसे बड़ी समस्या है. इससे न्याय की आस लगाये लोगों में न्याय प्रदायी प्रणाली के प्रति भ्रम पैदा होता है. इसका समाधान वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली को प्रभावी कर किया जा सकता है. उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि उन्हें अपने को लोकसेवक समझना चाहिए. कार्यक्रम का आरंभ अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय शाखा के महामंत्री लकमेश मारविंद ने किया. मौके पर अधिवक्ता मुकुल प्रसाद, कौशल कुमार सिंह, कमल नयन प्रसाद,प्रमोद कुमार सिन्हा व शिखा सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें