17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 20 और मिले पॉजिटिव, तीन और जिलों में पहुंचा कोरोना

पटना : राज्य में मंगलवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें गोपालगंज के छह, कैमूर के चार, जहानाबाद के तीन, मुंगेर के दो आैर शेखपुरा, बक्सर, बांका, सीतामढ़ी व अररिया के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी, अररिया और […]

पटना : राज्य में मंगलवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें गोपालगंज के छह, कैमूर के चार, जहानाबाद के तीन, मुंगेर के दो आैर शेखपुरा, बक्सर, बांका, सीतामढ़ी व अररिया के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी, अररिया और शेखपुरा में पहली बार मरीज मिलने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित जिलों की संख्या बढ़ कर 28 हो गयी है.

सिर्फ 10 जिले अभी कोरोना से मुक्त हैं. 92 कोरोना मरीजों के साथ मुंगेर संक्रमित जिलों में पहले नंबर पर है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गोपालगंज जिले के भोरे में 35 व 70 साल के पुरुष, गोपालंगज शहर में 18 साल का लड़का, पंचदेवरी में 25 साल और 35 साल के युवक और मांझा में 56 साल का पुरुष पॉजिटिव पाया गया है.

इसके साथ ही गोपालगंज में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हो गयी है. वहीं, कैमूर जिले के भभुआ में चार साल का बच्चा, 19 साल का युवक व 20 साल की युवती और चैनपुर में एक 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. कैमूर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. जहानाबाद जिले में 23, 40 व 52 साल के तीन नये मरीज पाये गये हैं, जिसके बाद वहां मरीजों की कुल संख्या चार हो गयी है. मुंगेर जिले के सदर बाजार जमालपुर में दो मरीज मिले हैं, जिनमें एक 42 और दूसरा 68 साल का है.

बांका जिले के अमनगंज में 20 साल की महिला, अररिया जिले के चिकनी कमलदह में 28 साल का पुरुष संक्रमित हुआ है. हालांकि, अररिया का यह युवक सारण में क्वारेंटिन था. नये संक्रमित होनेवाले शेखपुरा जिले का 26 साल का युवक भी शामिल है. वहीं, बक्सर जिले के नया भोजपुर गांव में एक और 17 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है. वहीं, सीतामढ़ी के नानपुर में 26 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है. वह गाजियाबाद से लौटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें