पटना सिटी: घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गुरुवार की सुबह करीब छह बजे प्रोपर्टी डीलर विश्वनाथ यादव (47 वर्ष) को गोली मार कर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने घटनास्थल पर दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग भी की. परिवार के सदस्यों ने जख्मी प्रोपर्टी डीलर को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया है. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार, नया टोला घेरा मुहल्ले की है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
दो बाइकों पर थे छह अपराधी
बिल्डर शैलेश कुमार सिंह की बुधवार को हुई हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि गुरुवार की सुबह ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से कुम्हरार नया टोला घेरा मुहल्ला थर्रा उठा. दो बाइकों पर सवार अपराधियों ने विश्वनाथ यादव उर्फ लोथा गोप को घर के दरवाजे पर गोली मार दी. बताया जाता है कि अपराधियों में एक विश्वनाथ गोप के नजदीक हथियार लेकर पहुंचा , तो उन्होंने कहा कि यह मजाक की चीज नहीं है. इसके बाद दूसरे बाइक पर सवार बदमाशों ने पीछे से फायरिंग शुरू कर दी. गोली विश्वनाथ के पेट व पीठ में लगी. गोली लगने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, जख्म को गमछा से बांध कर बदमाशों का कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते भाग निकले.
फायरिंग सुन कर निकले लोग
सुबह के समय अचानक फायरिंग की आवाज सुन कर परिवार के सदस्य व मुहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आये.
इसके बाद घरवालों ने बाइक पर बैठा कर जख्मी विश्वानाथ को निजी उपचार केंद्र में भरती कराया. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह विश्वनाथ सुबह साढ़े पांच से छह के बीच में सो कर उठे और घर का मेन गेट खोल कर बगल में पड़ोसी के बरामदे पर अखबार पढ़ने के लिए आकर बैठे ही थे कि बदमाशों ने गोली मार दी. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोलियां निकाल दी हैं. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
प्रोपर्टी डीलर के गोली मारने की खबर सुन कर मौके अगमकुआं पुलिस भी पहुंच गयी . पुलिस ने घटनास्थल से मैगजीन, दो गोलियां व दो खोखे बरामद किये. इधर, पुलिस अगमकुआं थाना क्षेत्र के ही जंतरी गोप, बबलू यादव, भीम यादव व निशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस घटना का कारण आपसी रंजिश मान रही है.