संवाददाता, पटनासमाज में शिक्षा का विकास जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है. स्कूलों में अधिक संख्या में छात्रों की उपस्थिति, शौचालयों का निर्माण, स्कूल के खेल के मैदान का निर्माण और शिक्षकों पर नैतिक दबाव बनाने की जिम्मेवारी समाज के ऊपर ही है. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा मंगलवार को प्रो इंदिरा सिन्हा मेमोरियल एडुकेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंनेे बताया कि पहले चरण में फाउंडेशन की इकाई की स्थापना हर जिले में की जायेगी. इसके लिए शिक्षक सेवा संघ, पेंशनर समाज व पंचायत के सहयोग लेकर शिक्षा के सुधार की दिशा में पहल की जायेगी. डॉ सिन्हा ने बताया कि पिछले 10 सालों में बिहार में शिक्षा में अपेक्षिक सुधार हुआ है. इस दौरान स्कूलों की संख्या, विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. नये विद्यालय भवनों का निर्माण कराया गया है. शौचालयों व मिड डे मिल की सही व्यवस्था की गयी है. सब कुछ करने के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य करने की चुनौती है. सर्वेक्षण बताते हैं कि अभी तक राज्य के 17.28 फीसदी स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं. 33 फीसदी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 50 फीसदी तक ही है. 40 फीसदी स्कूलों में एक ही कमरे हैं तो 15 प्रतिशत स्कू लों में विद्यार्थियों की उपस्थिति महज 25 फीसदी है. इन सभी कमियों को दूर करने में जनभागीदारी आवश्यक है. कार्यसमिति की बैठक में शिक्षाविद प्रो देवी प्रसाद सिन्हा, अवकाश प्राप्त आरक्षी उपाधीक्षक हरेंद्र कुमार, फाउंडेशन के सचिव सूरज सिन्हा, अवक ाश प्राप्त कार्यपालक अभियंता उमाशंकर प्रसाद, कुमार अनुपम, कमलेश वर्मा, राजीव मोहन प्रसाद, विक्रमा लाल, अनिल शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शिक्षा में सुधार में जनभागीदारी आवश्यक : डा गोपाल प्रसाद सिन्हा
संवाददाता, पटनासमाज में शिक्षा का विकास जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है. स्कूलों में अधिक संख्या में छात्रों की उपस्थिति, शौचालयों का निर्माण, स्कूल के खेल के मैदान का निर्माण और शिक्षकों पर नैतिक दबाव बनाने की जिम्मेवारी समाज के ऊपर ही है. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा मंगलवार को प्रो इंदिरा सिन्हा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement