जल संसाधन विभाग पटना. बाढ़ से सुरक्षा के मोरचे पर इस वर्ष जल संसाधन विभाग ने कई सफलताएं अर्जित की हैं. लंबे अरसे से अटकी दुर्गावती जलाशय योजना का शुभारंभ कराने में विभाग सफल रहा. इस योजना से 33,467 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. यही नहीं, विभाग ने 349 लघु और जमींदारी बांधों के रखरखाव, उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम भी कराया. अब तक 332 लघु और जमींदारी बांधों का काम पूरा हो गया है. 17 योजनाओं पर काम चल रहा है. उपलब्धियां एक नजर में —————————————- त्न 627 वर्ग किमी में बनी बहुप्रतीक्षित दुर्गावती जलाशय योजना का उद्घाटन त्न दुर्गावती जलाशय योजना से 33,467 हेक्टेयर में सिंचाई की मिली सुविधा त्न बागमती तटबंध के 155 किमी में पुराने तटबंध का उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य त्न कमला नदी पर बना 14 किमी लंबा तटबंध त्न महानंदा के कि नारे 95.20 किमी लंबे तटबंध का उच्चीकरण त्न अधवारा समूह की नदियों पर 10 किमी तटबंध का निर्माण त्न 332 लघु व जमींदारी बांधों के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण त्न 17 योजनाओं पर काम चल रहा है.
BREAKING NEWS
आखिर पूरी हुई दुर्गावती जलाशय परियोजना
जल संसाधन विभाग पटना. बाढ़ से सुरक्षा के मोरचे पर इस वर्ष जल संसाधन विभाग ने कई सफलताएं अर्जित की हैं. लंबे अरसे से अटकी दुर्गावती जलाशय योजना का शुभारंभ कराने में विभाग सफल रहा. इस योजना से 33,467 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी. यही नहीं, विभाग ने 349 लघु और जमींदारी बांधों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement