पटना सिटी: बिजली के खंभे में आये करेंट से बुधवार को युवक की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के साथ शव को अशोक राजपथ पर रख जाम कर दिया और घटनास्थल पर आगजनी की. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र में हुई. मौके पर पहुंची पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की तीखी झड़प हुई. करीब तीन घंटे के बाद पुलिस ने भीड़ को समझा कर और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत साढ़े 21 हजार रुपये देकर जाम हटवाया.
लापरवाही का आरोप, हंगामा
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली में रहनेवाले किशोरी प्रसाद का पुत्र विजय कुमार (17 वर्ष) उनके साथ आ रहा था. बारिश के कारण घघा गली में स्थित एक बिजली के खंभे में करेंट प्रवाहित हो रहा था. करेंटवाले खंभे के पास बारिश का पानी जमा था.
जब विजय वहां से गुजरा तो करेंट के झटके से वह पोल में सट गया. इसी बीच पिता द्वारा हल्ला मचाने पर जुटे लोगों ने बांस- बल्ले से उसे पोल से अलग किया, तब तक वह झुलस चुका था और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
विजय की मौत के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, तो लोगों ने बगैर मुआवाजे शव को उठने नहीं दिया. इसके साथ ही मुहल्ले की महिला, पुरुष सड़क पर उतर आये. इन लोगों ने घघा गली मोड़ से लेकर चौधरी गली मोड़ के बीच तीन जगहों पर टायर जला कर अशोक राजपथ को जाम कर दिया.
गन्ना का जूस बेचता था
विजय पिता के साथ गन्ना का जूस बेचने का काम करता था. दो भाइयों व एक बहन में छोटा था . इधर सड़क जाम व हंगामे पर चौक व खाजेकलां पुलिस पहुंची. इसी बीच अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी. दूसरी ओर, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युजंय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों विभाग से नियमानुकूल मुआवाजा राशि एक माह के अंदर उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. जाम के कारण वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
पांच घंटे गुल रही बत्ती
करेंट से युवक की मौत के बाद पावर सब स्टेशन मंगल तालाब के चार फीडर की बिजली पांच घंटे तक गुल रही. झाउगंज, खाजेकलां, पटना साहिब स्टेशन व काली स्थान फीडर की बिजली गुल थी.