पटना: दानापुर थाने के केंद्रीय विद्यालय में रविवार को रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में ब्लू टूथ से कदाचार करते हुए परीक्षार्थी चिंटू कुमार को वीक्षक ने पकड़ा. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार परीक्षार्थी चिंटू गया जिले के बेला का निवासी है. परीक्षार्थी के पास से ब्लू टूथ व केबल बरामद किये गये हैं.
इस संबंध में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य एस बल्लभन ने स्थानीय थाने में परीक्षार्थी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षार्थी चिंटू ब्लू टूथ की मदद से कदाचार कर रह था. वीक्षक को शक हुआ, तो उन्होंने उस पर निगाह रखनी शुरू कर दी. इसके बाद वह ब्लू टूथ से बात कर प्रश्न पत्र का हल निकाल रहा था. जब परीक्षार्थी की जांच-पड़ताल की गयी, तो उसकी गंजी से मोबाइल का केबल व ब्लू टूथ बरामद किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार परीक्षार्थी चिंटू को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पहले भी पकड़ाये हैं मुन्ना भाई : रेलवे की चतुर्थवर्गीय परीक्षा में कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ब्लू टूथ के माध्यम से चोरी करते हुए परीक्षार्थी रामकुमार पासवान (गया) को वीक्षक ने पकड़ कर पत्रकार नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. परीक्षा शुरू होने के बाद से ही रामकुमार ने ब्लू टूथ गड़बड़ी शुरू कर दी थी.