लाइफ रिपोर्टर@पटनानरगदा स्थित स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग में शनिवार को क्रियेटिविटी ओलिंपियाड का उद्घाटन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई के प्रोफेसर डा पुष्पेंद्र व सचिव आर लक्ष्मण ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर डा पुष्पेंद्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता बढ़ती है और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा होती है़ जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होता है़ उन्होंने बच्चों की सृजनात्मक क्षमता को देखकर विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी़ परिवहन विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने कहा कि बच्चों मंे सृजनात्मक क्षमता की अपार संभावना है़ उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे अभ्यास व खेल है जो बच्चों के सभी ज्ञानेंद्रियों को विकसित करने में सहायक सिद्ध हो सकता है़ जिन्हें जागृत करने की आवश्यकता है़ श्री लक्ष्मण ने कहा कि बच्चों में सृजनात्मक क्षमता बढ़ाया जा सकता है़ स्कूल की प्राचार्या डा मृदुला प्रकाश ने कहा कि इस के ओलिंपियाड का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है़ इसमें सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता रहा है़ स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार ने पवार प्वांइट द्वारा विस्तार से प्रस्तुति दी. इस क्रम में उन्होंने कॉसनट्रेशन खेल, चुंगी, बाउसिंग बॉल, तीन अंक छोडकर काउंटिग को विस्तार से व्याख्या की़ शिक्षक दिलीप ने धन्यवाद ज्ञापन किया़
BREAKING NEWS
स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग में क्रियेटिविटी ओलम्पियाड का शुभारंभ
लाइफ रिपोर्टर@पटनानरगदा स्थित स्कूल ऑफ क्रियेटिव लर्निंग में शनिवार को क्रियेटिविटी ओलिंपियाड का उद्घाटन टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई के प्रोफेसर डा पुष्पेंद्र व सचिव आर लक्ष्मण ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर डा पुष्पेंद्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सृजनात्मक क्षमता बढ़ती है और उनमें स्वस्थ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement