छापेमारी के विरोध में गुस्साये ग्रामीणों ने धावा बोलासंवाददाता, हिलसा (नालंदा)अवैध बिजली जलाने वाले के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के विरोध में कुछ नाराज लोगों ने गुरुवार को हिलसा पावर हाउस में धावा बोल कर रोड़ेबाजी की और दफ्तर में घुस कर ग्रामीण जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की. इस बाबत जेइ ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी और जेइ से मारपीट के आरोप से इनकार किया है और उनकी तरफ से भी जेइ और अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उल्टे बिजली विभाग के कर्मियों ने ही उनके साथ मारपीट की है. वे लोग तो बिल जमा कराने गये थे. हिलसा थाना क्षेत्र के दबौल गांव में बुधवार को बिजली विभाग के कर्मी छापेमारी अभियान चला रहे थे. इस अभियान के दौरान बिजली चोरी करने के आरोप में रीता पांडेय पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया. छापेमारी के विरोध में गुस्साये गांव के कुछ लोगों ने गुरुवार को हिलसा पावर हाउस में धावा बोल दिया. वे लोग ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी करने लगे, जिससे पावर हाउस के हजारों की संपत्ति का नुकसान हो गया.
BREAKING NEWS
हिलसा पावर हाउस में रोड़ेबाजी जेइ के साथ मारपीट
छापेमारी के विरोध में गुस्साये ग्रामीणों ने धावा बोलासंवाददाता, हिलसा (नालंदा)अवैध बिजली जलाने वाले के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के विरोध में कुछ नाराज लोगों ने गुरुवार को हिलसा पावर हाउस में धावा बोल कर रोड़ेबाजी की और दफ्तर में घुस कर ग्रामीण जूनियर इंजीनियर के साथ मारपीट की. इस बाबत जेइ ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement