पटना: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग में सोमवार को एक अधेड़ महिला बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ कर चली गयी. अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है.
बताया जाता है कि अचानक एक बच्ची के रोने की आवाज गूंजने लगी. उधर से लोग आते जाते रहे, लेकिन किसी ने बच्ची को गोद में नहीं उठाया. अंत में वहां तैनात महिला चिकित्सक ने बच्ची के बारे में लोगों से पूछना शुरू किया, तब मालूम हुआ कि उसकी मां उसे छोड़ कर भाग गयी है.
महिला डॉक्टर ने इसकी सूचना तुरंत अस्पताल अधीक्षक व पुलिस को दी, जिसके बाद से बच्चे को लानेवाले को खोजा जाने लगा, लेकिन कोई नहीं मिला. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि बच्ची को एक पचास साल की महिला अपने गोद में लेकर आयी और लेबर रूम से सटे झूले में रख दिया. सबको लगा कि वह महिला बच्ची के लिए दूध बनाने गयी होगी, लेकिन वह नहीं आयी.