17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंह खोला तो भाजपा नेता परेशानी में पड़ जाएंगेःनीतीश

पटना: राजग से जद (यू) के अलग हो जाने के बाद अपने खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर भाजपा नेताओं को परोक्ष रुप से चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो उनमें से कई परेशानी में होंगे. कुमार ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर […]

पटना: राजग से जद (यू) के अलग हो जाने के बाद अपने खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर भाजपा नेताओं को परोक्ष रुप से चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अगर उन्होंने अपना मुंह खोला तो उनमें से कई परेशानी में होंगे.

कुमार ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मैंने अपना मुंह खोला तो अनेक लोग परेशानी में होंगे.’’ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जद (यू) के उन आरोपों को खारिज कर दिया था कि नरेंद्र मोदी निरंकुश और विभाजनकारी नेता हैं. राजनाथ ने कल यहां एक रैली को संबोधित किया था.

उन्होंने 17 साल तक गठबंधन का हिस्सा रहने के बाद अचानक गुजरात के मुख्यमंत्री में खामी पाने के लिए जद (यू) पर निशाना साधा था.
भाजपा अध्यक्ष ने कुमार की कांग्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियों पर भी सवाल खड़ा किया था.सिंह के पूर्ववर्ती नितिन गडकरी ने कुमार पर अपनी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व राजग संयोजक नंदकिशोर यादव, राजीव प्रताप रुड़ी, शाहनवाज हुसैन, रविशंकर प्रसाद, सी पी ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय राजग से जद (यू) के अलग होने के बाद कुमार पर शब्द बाण चला रहे हैं.

दोनों के बीच वैमनस्य इतना बढ़ गया कि गत 18 जून को बिहार बंद के दौरान जद (यू) और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.विश्वास मत के दौरान भाजपा विधायकों ने कुमार पर निशाना साधा था.गत 16 जून को जद (यू) के भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद कुमार ने कहा था कि राजनैतिक मुद्दों का जवाब राजनैतिक रुप से दिया जाएगा। उन्होंने दोनों पार्टियों के नेताओं को सलाह दी थी कि वे एक-दूसरे पर उंगली नहीं उठाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें