18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन व प्रेस जनता के प्रति जवाबदेह : डीएम

‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता : प्रेस की भूमिका ‘ पर संगोष्ठीसंवाददाता, पटनाडीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन और प्रेस दोनों जनता के प्रति जवाबदेह हैं. दोनों आम लोगों के लिए ही काम करते हैं. ऐसी परिस्थिति में इनके द्वारा किये जानेवाले कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखी जानी चाहिए. वे रविवार को कलेक्ट्रियट सभागार […]

‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता : प्रेस की भूमिका ‘ पर संगोष्ठीसंवाददाता, पटनाडीएम अभय कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन और प्रेस दोनों जनता के प्रति जवाबदेह हैं. दोनों आम लोगों के लिए ही काम करते हैं. ऐसी परिस्थिति में इनके द्वारा किये जानेवाले कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखी जानी चाहिए. वे रविवार को कलेक्ट्रियट सभागार में विश्व प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी का विषय था ‘सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता : प्रेस की भूमिका ‘. डीएम ने कहा कि पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते वक्त सरकार व प्रशासन के सीमित रिसोर्स का भी ध्यान रखना चाहिए. कई बार हमें इसको लेकर तालमेल बिठाना पड़ता है. वर्तमान समय की चुनौतियों को देखते हुए प्रशासन के साथ ही नागरिकों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी. हम प्रशासन को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. वरीय उपसमाहर्ता अमरेश कुमार अमर ने कहा कि बदले समय में पत्रकारिता की जिम्मेवारी भी बदली है. मगर कोई घटना होने पर हम उसका निष्कर्ष निकालने की हड़बड़ी में लगे रहते हैं. इसमें थोड़ा संयम बरतना होगा. तथ्यों की गहराई में जाकर जांच कर ही खबर लिखी जानी चाहिए. इससे पहले पत्रकारों ने भी शासन में पारदर्शिता की वकालत करते हुए अपनी बात रखी. कार्यक्रम में एडीएम (विधि-व्यवस्था) सांवर भारती, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार, एनडीसी महावीर प्रसाद, डीपीआरओ रविभूषण सहाय सहित कई पत्रकार मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें