18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति खंगालने आज कटिहार जायेगी टीम

* मेडिकल कॉलेज के एमडी करीम पर कसा शिकंजा* 10 बैंक खातों में करोड़ों रुपये होने का शकपटना : कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम की कटिहार में मौजूद संपत्ति का पता लगाने के लिए सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम रविवार को जायेगी. टीम में दो इंस्पेक्टर व आधा दर्जन […]

* मेडिकल कॉलेज के एमडी करीम पर कसा शिकंजा
* 10 बैंक खातों में करोड़ों रुपये होने का शक
पटना : कटिहार मेडिकल कॉलेज के एमडी एए करीम की कटिहार में मौजूद संपत्ति का पता लगाने के लिए सचिवालय डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम रविवार को जायेगी. टीम में दो इंस्पेक्टर व आधा दर्जन दारोगा भी शामिल रहेंगे. करीम के घर की तलाशी में पुलिस को फिर दस बैंक खाते मिले हैं.

ये खाते कटिहार के साथ ही दूसरे राज्यों के बैंकों के हैं. पुलिस जल्द ही इन खातों में जमा राशि के बारे में पता लगायेगी. इन खातों में भी करोड़ों रुपये जमा होने का शक पुलिस को है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सचिवालय डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को कटिहार जायेगी. टीम कटिहार मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों, अधिकारियों से भी पूछताछ कर करीम की संपत्ति पता लगायेगी.

* आयकर विभाग से मदद
करीम की संपत्ति को खंगालने के लिए आयकर पुलिस की टीम भी लग गयी है. शुक्रवार को टीम ने करीम के घर व दफ्तर से कई कागजात जब्त किया है. बैंक खातों के बारे में भी पुलिस ने सारी जानकारी आयकर अधिकारियों को दे दी है. खातों व कागजातों के आधार पर आयकर अधिकारी जल्द ही करीम की छिपी संपत्ति का पता लगायेंगे. कई राज्यों में खरीदे गये प्लॉट व फार्म हाउस की संपत्ति का भी किया जा रहा है.

* रिमांड के लिए दिया आवेदन
करीम को सप्ताह भर के लिए रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में आवेदन दिया है. न्यायालय से अभी तक रिमांड पर लेने के आदेश पुलिस को नहीं मिले हैं. सोमवार को पुलिस को आदेश मिलने की संभावना है. आदेश मिलने के बाद पुलिस बेऊर जेल में बंद करीम को रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ करेगी. 15 जून की गिरफ्तारी के बाद पुलिस करीम से घंटों पूछताछ की, लेकिन वह राजनीतिक पहुंच का हवाला देते हुए पुलिस पर ही रौब गांठ रहा था. पुलिस ने करीम को 16 जून को जेल भेज दिया था.

* 15 जून को हुई थी छापेमारी
कटिहार मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन कम मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद अशफाक करीम को उनके शास्त्री नगर थाने के आशियाना-दीघा रोड के कटिहार लेन स्थित आवास से पुलिस ने 15 जून को गिरफ्तार किया था. करीम के साथ उनके मुंशी तंजीम को भी गिरफ्तार किया गया था. उनके आवास की तलाशी के क्रम में पुलिस ने ढ़ाई करोड़ नकद बरामद किये थे. इसके अलावा छह अप्रैल को हुए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं उत्तर शीट भी बरामद किया गया था.

मंगलवार को पुलिस ने करीम की तिजोरी खोली तो उसमें 54 लाख रुपये नकद,1601 ग्राम सोने के जेवर, चार किलो चांदी के जेवर, एक पिस्टल, 40 कारतूस, एक बंदूक, रूबी व पन्‍ने भी मिले थे. करीम के घर से अब तक तीन हथियार मिले हैं जिसमें एक बंदूक, एक पिस्टल व एक राइफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें