दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. अप लाइन में जा रही ब्रrापुत्र मेल, राज्य रानी एक्सप्रेस, कटिहार इंटरसिटी और मोकामा-आरा सवारी गाड़ी करीब 40 मिनट तक गुलजार बाग, पटना सिटी, फतुआ और खुशरुपुर आदि स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा. बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद छात्र हटे.
Advertisement
एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा का प्रदर्शन
पटना: एसएससी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में आइसा ने शनिवार को रेल रोको अभियान चलाया. छात्रों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर प्रदर्शन कर दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस और मुंबई जानेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक रोके रखा. दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित […]
पटना: एसएससी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में आइसा ने शनिवार को रेल रोको अभियान चलाया. छात्रों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर प्रदर्शन कर दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस और मुंबई जानेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को लगभग एक घंटे तक रोके रखा.
आउटर पर खड़ी रही राज्य रानी
छात्रों के हंगामे के चलते राज्य रानी एक्सप्रेस को करीब 15 मिनट तक आउटर पर ही रोक दिया गया था. उधर, श्रमजीवी एक्सप्रेस को करीब एक घंटे तक स्टेशन पर रोके जाने से यात्री काफी नाराज हुए. ट्रेन जैसे ही जंकशन के प्लेटफॉर्म चार पर आयी, तो यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. यात्रियों का कहना था कि जब रेलवे को एक दिन पहले ही रेल रोको अभियान का पता चल गया था, तो सुरक्षा क्यों नहीं बढ़ायी गयी.
क्या थी छात्रों की मांग
प्रदर्शनकारी छात्र रिजल्ट को निरस्त कर नये सिरे से जारी करने, धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराने और एसएससी के चेयरमैन को अविलंब बरखास्त करने की मांग कर रहे थ़े देर शाम आइसा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय महासचिव अभ्युदय ने आंदोलन स्थल पर कहा कि एसएससी परीक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार भ्रष्टाचारमुक्त भारत और छात्रों-युवाओं को रोजगार का वादा करनेवाली सरकार द्वारा वादाखिलाफी भी है़ उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही छात्रों की सभी मांगें नहीं मानी गयीं, तो देश भर में और भी आक्रामक आंदोलन छेड़ा जायेगा़ प्रदर्शन में मोख्तार, नीतू, सुधीर, तारिक अनवर, संतोष आर्या आदि शामिल थ़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement