* पासपोर्ट सेवा केंद्र में लगा पासपोर्ट मेला
पटना : पासपोर्ट का आवेदन जमा करने के लिए आवेदकों को एप्वाइंटमेंट मिलने का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है. आसानी से एप्वाइंटमेंट मिलते ही आवेदन जमा किया जा रहा है. दरअसल आवेदकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र में शनिवार को पासपोर्ट मेला लगाया गया. मेले में कुल 1038 आवेदक आये, जिसमें 879 आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये गये.
बाकी आवेदकों के आवेदन प्रमाणपत्र के अभाव में अस्वीकृत कर दिये गये. पासपोर्ट मेले में नया पासपोर्ट और रिइश्यू पासपोर्ट का आवेदन स्वीकार किया गया.
* दिया गया था 1500 स्लौट्स
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि यह मेला वैसे आवेदकों के लिए था, जिन्हें सामान्य दिनों में पासपोर्ट का आवेदन जमा करने के लिए सही समय पर एप्वाइंटमेंट मिलने में समस्या आ रही थी. उनके लिए अतिरिक्त कोटे से कुल 1500 स्लौट्स की व्यवस्था करायी गयी थी. निर्धारित समय सीमा में कुल 1321 आवेदकों ने ही ऑनलाइन बुकिंग की.
* मोबाइल पर जानें स्थिति
पासपोर्ट आवेदक अपने पासपोर्ट के आवेदन की स्थिति मोबाइल पर भी देख सकते हैं. एंड्राइड फोन के लिए विदेश मंत्रलय द्वारा नया मोबाइल पासपोर्ट एप्लिकेशन उपलब्ध कराया जायेगा. इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर आवदेक कहीं भी रह कर सीधे पासपोर्ट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.