फोटो नंबर-15 से आगे विदेशी सैलानियों को आकर्षित कर रहा लिट्टी-चोखा मेलार्थी तली हुई कुरकुरी मछली और झींगा भी उठा रहे आनंदहरिहर क्षेत्र हाजीपुर. कुरकुरी मछली के अलावा अन्य प्रदेशों के भोजन व नाश्ते का आनंद लेना हो, तो एक बार जरूर हरिहर क्षेत्र मेला घूमें. करीने से सजी तली मछली के विभिन्न प्रकार लोगों का स्वागत और आकर्षित करती नजर आयेगी. मांसाहारी व्यंजन से प्रेम रखने वाले मेलार्थियों के लिए यहां बहुत कुछ है. तली हुई कुरकुरी मछली, लाल लाल झींगा, अंडा कढ़ी, चिकेन के अलावा वैसे सभी आइटम जो ग्राहक पसंद करते हैं. शाकाहारी के लिए भी मसाल डोसा, पनीर मसाला, बटर मसाला आदि व्यंजन जो ग्राहक पसंद करते हैं दुकानदार हाजिर कर देता है. मेला में प्रवेश करने के बाद नखास क्षेत्र में स्थित प्रत्येक होटल एवं चाट हाउस पर कुरकुरे, झींगा, रोहू, कतला आदि मछली करीने से सजी है. ग्राहक ज्यादातर झींगा और रोहू मछली के साथ मक्के की रोटी पसंद करते हैं. झींगा 80 रुपये तो मछली सौ रुपये प्रति प्लेट है. यहां पर अन्य प्रदेशों के व्यंजन भी मिल रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इनमें हलवा पराठा, चाउमिन, पीजा आदि शामिल हैं. इसके साथ राजस्थान का घीवर भी लोग मजे से खा रहे हैं. गुड़ की जलेबी और लिट्टी-चोखा की तो बात ही निराली है, यहां पर अमीर और गरीब सभी का अंतर मिट जाता है. विदेशी सैलानी भी खूब मजे से इसका स्वाद ले रहे हैं.
BREAKING NEWS
मेले में मिल रहा कई प्रदेशों का व्यंजन
फोटो नंबर-15 से आगे विदेशी सैलानियों को आकर्षित कर रहा लिट्टी-चोखा मेलार्थी तली हुई कुरकुरी मछली और झींगा भी उठा रहे आनंदहरिहर क्षेत्र हाजीपुर. कुरकुरी मछली के अलावा अन्य प्रदेशों के भोजन व नाश्ते का आनंद लेना हो, तो एक बार जरूर हरिहर क्षेत्र मेला घूमें. करीने से सजी तली मछली के विभिन्न प्रकार लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement