संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की जनता से भाजपा डर गयी है. जिस रफ्तार से भाजपा जनता में झूठी साबित हो रही है वह अप्रत्याशित है. काला धन ला कर गरीबों को 15-20 लाख रुपये देने का बात हो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात हो, प्राथमिकता देने, रेल, रोड, मनरेगा, इंदिरा आवास में हकमारी की बात हो, महाराष्ट्र में शिवसेना को छोड़ अब एनसीपी का समर्थन लेने की बात से भाजपा का झूठ सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि संपर्क यात्रा के दौरान नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं के बीच हैं. इससे भाजपा डरी हुई है. वजह है कि नीतीश ने हमेशा सिद्धांत की राजनीति की है और जनता से किये वादों से बढ़-चढ़ कर काम किया है. जिस स्थिति में बिहार की कमान संभाली थी और जिस मुकाम पर पहुंचाया उसकी कोई मिसाल नहीं है. नीतीश के समर्थन की बुनियाद ही गवर्नेंस है. न्याय के साथ विकास है और पार्टी का मूल महात्मा गांधी, लोहिया, जेपी के सिद्धांतों पर आधारित है. विजय चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अफवाह फैलायी कि दिल्ली का चुनाव है, इसलिए भाजपा को वोट दें. बिहार में नीतीश कुमार ही सर्वमान्य रहेंगे. जनता आज भी इस भावना से जुड़ी हुई है. नीतीश पर संदेह करने का मकसद है अफवाह फैलाना क्योंकि यही भाजपा की ताकत है. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से वादा किया है कि कानून का राज, न्याय के साथ विकास और बिहारीपन के गौरव को बरकरार रखेंगे. यह किसी एक चुनाव भर का वादा नहीं है. यह पूर्ण राजनीतिक जीवन की प्रतिबद्धता है. चाहे सत्ता रहे या नहीं.
नीतीश व बिहार की जनता से डरी हुई है भाजपा : विजय चौधरी,सं
संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की जनता से भाजपा डर गयी है. जिस रफ्तार से भाजपा जनता में झूठी साबित हो रही है वह अप्रत्याशित है. काला धन ला कर गरीबों को 15-20 लाख रुपये देने का बात हो, बिहार को विशेष राज्य का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement