संवाददाता, पटना बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है. इसका अधिक-से-अधिक विकास करने की जरूरत है. इसके लिए राज्य को शिक्षा का हब बनाना होगा. इसके जरिये हम राज्य और देश को नयी दिशा दें सकेंगे. शिक्षा का हब बना कर विकास की राह पर ले जायें. वे बुधवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के समापन में बोल रहे थे.बजट का एक चौथाई शिक्षा पर खर्चउन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार पहला ऐसा राज्य है, जहां बजट का एक चौथाई भाग शिक्षा पर खर्च की जाती है. हर एक बच्चे की पहंुच विद्यालय तक हो, इसकी हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. राजकीय समारोह के रूप में शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है.इससे पूरे प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है.प्रतिभाओं को मिल रहा निखारशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया कि शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को जुड़ने का मौका मिला है. नये-नये प्रतिभाओं को देख रहे हैं. चाहे वह विज्ञान के क्षेत्र में हो या फिर कला संस्कृति में. एक से एक प्रतिभा हमारे राज्य में हैं. इसके जरिये हमें इन प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव कें सेंथिल ने राजकीय समारोह को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. साथ ही राजधानी के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पारितोषिक राशि दी गयी.
BREAKING NEWS
बिहार को शिक्षा हब बनाना लक्ष्य : अंजनी
संवाददाता, पटना बिहार सरकार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा है. इसका अधिक-से-अधिक विकास करने की जरूरत है. इसके लिए राज्य को शिक्षा का हब बनाना होगा. इसके जरिये हम राज्य और देश को नयी दिशा दें सकेंगे. शिक्षा का हब बना कर विकास की राह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement