18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेगुलेटर्स सम्मेलन में पावर ट्रेड व टी एंड डी लॉस पर होगी चर्चा

पटना. पूर्वी व पूर्वोत्तर राज्य के रेगुलेटरी कमीशन का राजगीर में गुरुवार से शुरू दो दिवसीय सम्मेलन में पावर ट्रेड सहित टी एंड डी लॉस पर चर्चा होगी. इसके अलावा बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित सामान्य सुविधा, पावर सेक्टर में आर्थिक कंपीटीशन सहित अन्य मुद्दों पर भी विमर्श होगा. कार्यशाला में इंडिया व नेपाल के साथ […]

पटना. पूर्वी व पूर्वोत्तर राज्य के रेगुलेटरी कमीशन का राजगीर में गुरुवार से शुरू दो दिवसीय सम्मेलन में पावर ट्रेड सहित टी एंड डी लॉस पर चर्चा होगी. इसके अलावा बिजली उपभोक्ताओं से संबंधित सामान्य सुविधा, पावर सेक्टर में आर्थिक कंपीटीशन सहित अन्य मुद्दों पर भी विमर्श होगा. कार्यशाला में इंडिया व नेपाल के साथ भूटान व बांग्लादेश के बीच क्रॉस बॉर्डर पावर ट्रेड पर भी चर्चा होगी. रेगुलेटर्स फोरम का तीसरा सम्मेलन आयोजित करने का बिहार को मौका मिला है. सम्मेलन की अध्यक्षता बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष उमेश नारायण पंजियार करेंगे. रेगुलेटर्स फोरम का इससे पहले ओडि़शा व असम में सम्मेलन हुआ है. संगठन में बिहार सहित ओडि़शा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, त्रिपुरा, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मणिपुर, मेघालय व मिजोरम शामिल हैं. सम्मेलन में संबंधित राज्यों के रेगुलेटरी कमीशन के अध्यक्ष व सदस्य भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें