पटना : एक्जिबिशन रोड में मौजूद प्रेम संस्था के ऑफिस से लैपटॉप चोरी करनेवाले गैंग को गांधी मैदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी की लैपटॉप बरामद कर ली है. इस मामले में दो लोगों को बेगूसराय से पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. चोरी के अन्य घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.
फतुहा के रहनेवाले प्रेम कुमार स्वयंसेवी संस्था चलाते हैं. उनका एक्जिबिशन रोड में ऑफिस है. सितंबर माह के पहले सप्ताह में उनके ऑफिस से लैपटॉप चोरी हुआ था. इसकी प्राथमिकी गांधी मैदान थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने चंदन कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली, लेकिन सामान बरामद नहीं हो सका. बाद में चंदन की निशानदेही पर बेगूसराय फुलवरिया से मोहन साह, विजय साह को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी का लैपटॉप बरामद कर लिया गया.