Advertisement
राजद ने सभी जिलों में बनाये प्रभारी
पटना : विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद में सक्रियता बढ़ गयी है. पार्टी को पंचायत तक ले जाने व उसकी जिम्मेवारी निर्धारित करने के लिए सभी जिलों में प्रभारी तैनात किये गये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से विमर्श कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं […]
पटना : विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजद में सक्रियता बढ़ गयी है. पार्टी को पंचायत तक ले जाने व उसकी जिम्मेवारी निर्धारित करने के लिए सभी जिलों में प्रभारी तैनात किये गये हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से विमर्श कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न जिलों का प्रभारी मनोनीत कर दिया है.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि रामजी शर्मा को पश्चिम चंपारण, अर्जुन भारतीय को बगहा, सतीश पासवान को पूर्वी चंपारण, मुनेश्वर चौधरी को गोपालगंज, बसावन प्रसाद भगत को सीवान, राम विचार राय को सारण, सीताराम यादव को वैशाली, सूर्यदेव राय को मुजफ्फरपुर, चितरंजन गगन को मुजफ्फरपुर महानगर, रामाशीष यादव को सीतामढ़ी, मो इकबाल शमी को शिवहर, अब्दुल बारी सिद्दीकी को मधुबनी, महेश्वर प्रसाद यादव को दरभंगा, प्रो अशोक कुमार सिन्हा को दरभंगा महानगर, तनवीर हसन को समस्तीपुर, प्रो सुधांशु शेखर भास्कर को बेगूसराय, अशोक कुमार सिंह को सुपौल, प्रो चंद्रशेखर को सहरसा, प्रो अब्दुल गफूर को मधेपुरा, राजनीति प्रसाद को अररिया, अनवारूल हक को किशनगंज, आलोक कुमार मेहता को पूर्णिया, राम नारायण मंडल को कटिहार, विद्यासागर निषाद को भागलपुर, पीके चौधरी को भागलपुर महानगर, नंद किशोर राम को बांका, रामजी मांझी को मुंगेर, निराला यादव को खगड़िया, डॉ उर्मिला ठाकुर को लखीसराय, महेंद्र सिंह को शेखपुरा, सीता शरण बिंद को जमुई, प्रो विनोद यादवेंदु को नालंदा, इलियास हुसैन को पटना, प्रेम कुमार गुप्ता को पटना महानगर, कांति सिंह को भोजपुर, प्रो रामबलि चंद्रवंशी को बक्सर, भगवान सिंह कुशवाहा को रोहतास, सीताराम प्रसाद अकेला को कैमूर, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को औरंगाबाद, डॉ अनवर आलम को जहानाबाद, मनीष यादव को अरवल, बलिराम मिश्र को गया, एजाज अहमद को गया महानगर व शक्ति सिंह यादव को नवादा का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement