दानापुर: बिहार रेजिमेंट सेंटर के अखौड़ा मैदान (परेड मैदान) में सोमवार को 127 – 128 वें बैच का भव्य कसम परेड सह पासिंग आउट परेड समारोह हुआ़ 275 जवानों ने देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली. रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर अमरेंद्र कुमार यादव ने जवानों से सेना की गरिमा बनाये रखने की अपील की. उन्होंने जवानों से कहा कि लड़ाई के मैदान में दुश्मनों से डट कर मुकाबला करें.
देश की हालत को देखते हुए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि विशेष परिस्थितियों का सामना कर सकें. केंद्र के दंडपाल सह ले कर्नल ललित ताराहबादकर ने नवप्रशिक्षत जवानों को देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. 34 सप्ताह के कठिन परिश्रम के बाद जवानों को भारतीय सेना में शामिल किया गया है.
मौके पर श्री यादव ने बेस्ट फायरिंग के लिए सिपाही आशीष कुमार झा, सिपाही संतोष साव, सिपाही जॉन अविनश डूडू , सिपाही भूषण राणा, बेस्ट पीटी में सिपाही उज्जवल सोरने, सिपाही जवाहर लाल टिका, सिपाही वसंत गौरव , सिपाही विनोद कश्यप, बेस्ट ड्रिल में सिपाही सचिन हांसदा, सिपाही अखिलेश राम, सिपाही संतोष शुक्ला , सिपाही नीरज प्रसाद और ऑल ओवर बेस्ट रंगरूट के रूप में सिपाही अखिलेश राम व सिपाही सचिन हांसदा को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रेजिमेंट के उप कमांडेट कर्नल शकील अहमद, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल राजा चक्रबर्ती, ले कर्नल जयंत रक्षित, ले कर्नल केएस बिष्ट, ले कर्नल जेएस गांधी , ले कर्नल एनसी चौधरी, ले कर्नल संजय वर्मा, ले कर्नल एपी सिन्हा, ले कर्नल एमबी सिंह व मेजर सुकुमारन समेत सैन्य अधिकारी , जवान व उनके परिजन मौजूद थ़े.