मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी एक अपराधी को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र मिश्र ने बताया कि मछुआरों के वेष में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड के बाद धरनीधर यादव और उसके सहयोगी सुपुक यादव को आज अहले सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया.उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षो से फरार धरनीधर यादव गिरफ्तारी के लिए सरकार ने 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी.
मिश्र ने बताया कि 1985 में मुंगेर जिले में तौफिर नरसंहार, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गयी थी, मामले में धरनीधर को निचली अदालत ने फांसी की सजा सुनायी था जिसे उच्चतम न्यायालय ने आजीवन कारावास के बदल दिया था। सजा काटने के बाद धरनीधर पुन: अपराध की दुनिया में लौट गया था.
उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला में धरनीधर पर हत्या सहित कुल सात मामले दर्ज हैं जबकि खगडिया जिले में उसके खिलाफ हत्या के दो मामले लंबित हैं. मिश्र ने बताया कि धरनीधर के पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल और 40 कारतूस जब्त किए हैं.