पटना: कैश फॉर ट्रैश योजना से गांव व शहर को स्वच्छ बनाया जायेगा. भागलपुर में यह योजना पूरी तरह से कारगर हुई है. सोमवार को ये बातें अमेरिकी चिकित्सक डॉ डेविड आर प्रिस्ट ने कहीं. उन्होंने कहा कि कैश फॉर ट्रैश योजना की शुरुआत भागलपुर के ओरिप में की गयी. इस गांव में एक सेंटर बनाया गया, जहां कचरे की खरीद की गयी.
लोगों से चार से पांच रुपये किलोग्राम कचरे की खरीद की गयी. यह योजना सूबे के चार स्थानों पर योजना चल रही है. हाल ही में बोधगया में इसकी शुरुआत की गयी है.एडवांटेज सपोर्ट व हइ मेडिकेयर एंड एजुकेशन फाउंडेशन इसमें मदद कर रहा है.
बनाये जा रहे बास्केट, झोला व कुरता : खरीदे गये कचरे की रिसाइकिलिंग कर बास्केट, झोला, कुरता आदि सामान बनाये जा रहे हैं.अब तक छह सौ प्रोडक्ट बनाये गये हैं, जिसको इरोपियन देशों में बेचा जा रहा है. डॉ एए हइ ने कहा कि एक अमेरिकी डॉक्टर बिहार के लिए अपना अभियान चला रहा है, यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी शुरुआत राज्य के सभी शहरों में की जायेगी. मौके पर एडवांटेज समूह के एमडी खुर्शीद अहमद, ग्रीन विलेज जीरो रबिश के स्टिव सिसलर, प्रोजेक्ट के भारत प्रमुख पंकज कुमार, प्रोजेक्टर निदेशक शालिनी सिंह आदि उपस्थित थे.