पटना: राज्य में मुख्यमंत्री और सांसद क्षेत्र विकास योजनाओं की स्थिति ठीक नहीं है. विधान मंडल सदस्य और सांसदों की अनुशंसा पर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगे. योजना एवं विकास विभाग की समीक्षा में बताया गया कि विधान मंडल दल के सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में 5917 ट्रांसफॉर्मर लगाने की अनुशंसा की थी, लेकिन योजना के तहत मात्र 1795 ट्रांसफॉर्मर ही लगे.
समीक्षा बैठक में इसे गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए अधिकारियों ने कहा है कि अब जिलों में अभियंताओं की कमी नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री और सांसद क्षेत्र विकास योजनाओं को समय पर पूरा करना होगा.
राज्य में 40 ई किसान भवन बनाने की स्वीकृति मिली, लेकिन अब तक एक भी ई किसान भवन नहीं बन सका. समीक्षा बैठक में पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए 1229 भवनों के लिए निविदा स्वीकृत हुई थी. 888 भवन बनाने के लिए स्वीकृति मिली, लेकिन एक भी भवन का निर्माण हुआ. विभागीय अधिकारी ने बताया कि योजना एवं विकास विभाग के उपबंध में वृद्धि हुई है. विभाग के साथ दो-तीन ऐसे कार्यक्रम संबंध हैं, जिनका आकार दो हजार करोड़ रुपये से अधिक है.