पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब दीरा पर रहनेवाले कौशल किशोर राज का सात वर्षीय पुत्र प्रियांशु बीते शनिवार की शाम से लापता था. सोमवार को उसका शव मंगल तालाब के सामने बड़ा नाला से मिला है. परिजनों ने अगवा कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
शव मिलने की सूचना पर डीएसपी राजेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले में छानबीन की. इधर घटना से गुस्साये लोगों ने सोमवार की शाम को शव को रख कर शहीद भगत सिंह चौक मोड़ को जाम कर दिया. आगजनी कर सड़क पर उतरे लोग इसके उद्भेदन करने व पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे.
* चौक थाने में दर्ज था गुमशुदगी का मामला
पिता ने बच्चे के गुमशुदगी का मामला चौक थाना में दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस को बताया गया था कि बीते 25 अक्तूबर को वो घर से शाम साढ़े चार बजे खेलने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा है. ऐसे में बच्चे को अगवा कर हत्या किया जा सकता है. हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों ने गुमशुदगी के समय इस तरह की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.
* क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट होगी. मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार की जायेगी. उधर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए ले जाने के क्रम में शहीद भगत सिंह चौक पर शव रख कर सड़क जाम की गयी. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है.
* नोंचा हुआ था चेहरा
स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे का चेहरा नोंचा हुआ है. सूचना पाकर परिजन भी पहुंचे और शव की पहचान की. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच बच्चे के शव को नाला से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. हालांकि घटना स्थल पर जुटी भीड़ में बच्चे के शव मिलने से आक्रोश कायम था.